अरुणाचल प्रदेश का लापता किशोर मिराम तारोन जल्दी ही स्वदेश लौट आएगा। 19 साल का मिराम तारोन 18 जनवरी को लापता हो गया था। कुछ लोगों ने चीन की सेना की ओर से उसे किडनैप किए जाने की बात कही थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने पीएलए से संपर्क साधा था। बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के ही रहने वाले कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि किसी भी वक्त मिराम तारोन को भारत लाया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी से गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर बात की है। पीएलए ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया है और किशोर को जल्दी ही वापस भेजने की बात कही है।’
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन की ओर से जल्दी ही उसे भेजने का समय और तारीख बताई जा सकती है। खराब मौसम के चलते भी उनकी ओर से उसे वापस भेजने की प्रक्रिया में देरी हो रही है। 18 जनवरी को मिराम तारोन के किडनैप किए जाने की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना ने पीएलए से संपर्क साधा था। भारतीय सेना का कहना था कि शियुंग ला के बिशिंग इलाके से मिराम तारोन लापता हो गया है, वह शिकार के लिए निकला था। चीनी सेना से भारतीय आर्मी ने कहा था कि यदि वह रास्ता भटक गया हो या फिर उनकी हिरासत में हो तो फिर उसका पता लगाएं और तत्काल भारत को सौंपें।
इसके बाद चीनी सेना की ओर से जवाब में कहा गया था कि हम पता लगा रहे हैं। यही नहीं चीन ने बाद में किशोर के मिलने की बात कही थी। अब रिपब्लिक डे पर यह गुड न्यूज आई है कि किसी भी वक्त चीनी सेना की ओर से मिराम तारोन को भारत को सौंपा जा सकता है। इससे पहले भी किरेन रिजिजू ने तारोन के मामले का मंगलवार को अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि हम इस मसले में हर अपडेट को फॉलो कर रहे हैं। मिराम तारोन की तस्वीर और उससे जुड़ी सभी डिटेल्स भी चीनी सेना के साथ साझा की गई थीं।