Tansa City One

RSS का 8 दिवसीय चिंतन शिविर देहरादून में आज से शुरू, संघ के विस्तार पर बड़ी चर्चा संभव

0

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 8 दिवसीय चिंतन शिविर सोमवार से शुरू होने जा रहा है। संघ का यह कार्यक्रम देहरादून के रायवाला स्थित अरावली आश्रम में आयोजित होगा। खबर है कि शिविर में संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागत समेत कई बड़े नाम शामिल होंगे। इस दौरान संघ के विस्तार और आगामी कार्यक्रम समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने संघ के सूत्रों के हवाले से बताया, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक की शुरुआत आज से 11 अप्रैल तक देहरादून के रायवाला स्थित अरावली आश्रम में होगी।’ एजेंसी ने जानकारी दी कि भागवत के अलावा संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति भी शिविर में शामिल होगी।

कश्मीरी पंडितों के लिए क्या बोले मोहन भागवत?

भा.गवत ने रविवार को उम्मीद जताई है कि 1990 के समय में विस्थापित हुए कश्मीरी पंडित जल्द ही घाटी में अपने घरों में वापस लौटेंगे। उन्होंने नवरेह उत्सव के आखिरी दिन कश्मीरी हिंदू समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह दिन बहुत करीब है जब कश्मीरी पंडित अपने घरों में वापस आएंगे और मैं चाहता हूं कि वह दिन जल्दी आए।’

संघ प्रमुख ने इस दौरान विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि फिल्म ने 1990 के समय में घाटी से कश्मीरी पंडितों और उनके पलायन की तस्वीर सामने रख दी है। भागवत ने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडितों को अपने वतन लौटने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि स्थिति जल्दी बदल सके।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech