Tansa City One

ताकि फसल में न लगे आग, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी यह सलाह

0

बढ़ती गर्मी के साथ फसलों में आग लगने की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किसानों ने खास अपील की। उन्होंने कहाकि किसान नरवाई न जलाएं। इसके अलावा खेतों में काम करने के दौरान बीड़ी-सिगरेट से भी सावधानी रखें। 

रीपर चलाने में भी रहें सावधान

शिवराज चौहान ने कहाकि प्रदेश में कुछ जगह खड़ी फसल में आग लगने की घटना हुई है। सभी से अपील है कि सावधानी रखें। जहां फसल खड़ी है वहां किसी भी कीमत पर नरवाई में आग न लगाएं। भूसा बनाने के लिए रीपर तभी चलाएं जब आसपास की फसल कट गई हो, क्योंकि उससे चिंगारी निकलने से आग लगने की घटना की आशंका होती है। शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि बीड़ी, सिगरेट असावधानी से पीने से भीषण गर्मी में इस तरह की घटनाएं होती हैं। इसलिए जहां फसल खड़ी हो वहां सावधानी रखें, ताकि किसी किसान का नुकसान न हो। 

फसल में आग लगने की घटना पर जताया दुख

इसके पहले शिवराज ने कहाकि ग्वालियर सहित अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर अधिक गर्मी से गेहूं की फसल में आग लगने की घटना दुःखद है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान परेशान न हों, वे हर चुनौती और संकट के वक्त किसानों के साथ हैं। जिनकी फसल नष्ट हुई है उनके साथ सरकार खड़ी है। इस संकट से भी सरकार किसानों को पार निकालकर ले आएगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech