Tansa City One

मायावती का सवाल, कर्नाटक भाजपा सरकार में जारी ’कमीशन’ के खेल का कैसे होगा अंत?

0

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा सरकार को कमीशन के खेल पर रोक लगानी चाहिए। कर्नाटक घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर शनिवार को कहा है कि कर्नाटक में वरिष्ठ मंत्री ईशवरप्पा को ठेकेदार आत्महत्या मामले में व्यापक जनाक्रोश के कारण अन्ततः इस्तीफा देना पड़ा, किन्तु कर्नाटक भाजपा सरकार में जारी कथित 40 प्रतिशत ’कमीशन’ के खेल का अन्त कैसे होगा

उन्होंने कहा है कि आगरा की भीम नगरी में कल रात आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंधी के कारण केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में लाइटिंग स्टैण्ड मंच पर ही गिर जाने से पूर्व प्रधान के मौत हो गई जो अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार इनकी तुरन्त समुचित अर्थिक मदद करे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech