Tansa City One

राज ठाकरे जून में जाएंगे अयोध्या, बोले- लाउडस्पीकर नहीं हटे तो देंगे जैसे को तैसा जवाब

0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि वह भगवान राम के दर्शन करने के लिए 5 जून को अयोध्या जाएंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर ‘हिंदू भाईयों’ से तैयार रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटे तो फिर जैसे को तैसा जवाब देंगे

ठाकरे के कहा कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल धार्मिक के बजाए सामाजिक मुद्दा अधिक है। मनसे प्रमुख ने कहा कि वह नहीं चाहते कि समाज की शांति भंग हो लेकिन ‘अगर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जारी रहा तो उन्हें (मुसलमान) भी हमारी प्रार्थनाएं लाउडस्पीकर पर सुननी पड़ेंगी।’

उन्होंने पुणे में मीडिया से बात करते हुए में कहा, ‘एक मई को मैं सांभाजीनगर (औरंगाबाद) में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पांच जून को मैं मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा। मैं अन्य लोगों से भी अयोध्या आने की अपील करता हूं।’

अयोध्या जाने के मकसद के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि वह लंबे वक्त से कहीं बाहर नहीं गए हैं। यह दिलचस्प है कि राज्य की सत्तारूढ़ शिवसेना और राज ठाकरे के बीच वाक्युद्ध के मध्य शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा था कि राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे अगले माह अयोध्या जाएंगे

उन्होंने कहा कि हम तीन मई तक इंतजार करेंगे, जब रमजान समाप्त होगा, लेकिन अगर वे इसे बंद नहीं करते, और अगर वे समझते हैं कि उनका धर्म न्यायपालिका से बड़ा है, तो हम जैसे को तैसा करेंगे। मनसे इसके लिए तैयारी कर रही है।’ ठाकरे ने कहा कि मनसे कभी नहीं चाहती कि देश में सांप्रदायिक दंगे हों या शांति भंग हो। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को मानवीय पहलू से देखना राज ठाकरे जून में जाएंगे अयोध्या, बोले- लाउडस्पीकर नहीं हटे तो देंगे जैसे को तैसा जवाब।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech