Tansa City One

तीरंदाज दीपिका कुमारी का आगामी विश्वकप के लिए चयन

0

मुंबई – दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने आगामी विश्वकप और पेरिस ओलंपिक के लिए हुए चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया। तीन बार की ओलंपियन दीपिका ने फरवरी में बगदाद एशिया कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर वापसी की। वे दिसंबर २०२२ में मां बनने के बाद पिछले साल पूरे सत्र में खेल से बाहर रही थीं। बता दें कि दीपिका ने भजन कौर अंकिता भक्त और कोमालिका बारी के साथ चार सदस्यीय टीम में जगह बनाई। विश्व यूथ की पूर्व चैंपियन बारी सिमरनजीत की जगह शामिल हुर्इं। भारत को अभी महिला वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करना है। अंताल्या में १८ से २३ जून तक होने वाले विश्वकप ओलंपिक के लिए अंतिम क्वॉलिफाइंग स्पर्धा है। इसके अलावा भारत के लिए अब तक एकमात्र पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले धीरज बोम्मदेवरा पुरुष रिकर्व वर्ग में शीर्ष पर रहे। तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और मृणाल चौहान पुरुष रिकर्व टीम के अन्य सदस्य हैं। राष्ट्रीय हाई परफॉर्मेंस निदेशक संजीव सिंह ने कहा, ‘यह टीम अस्थायी है (ओलंपिक के लिए) और हम विश्वकप के पहले दो चरणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर एक या दो बदलाव कर सकते हैं।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech