मुंबई – आईपीएल की शुरुआत २००८ में हुई और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (आरसीबी) एक मात्र ऐसी टीम है, जो तीन बार आईपीएल का फाइनल खेलने के बाद भी अब तक टाइटल नहीं जीत पाई है। किंग्स इलेवन पंजाब २०१४ में फाइनल में पहुंची थी, मगर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे पराजित कर दिया था। कोविड-१९ की वजह से २०२० में आईपीएल के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे। इस बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली वैâपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से हार गई थी।
२०२४ के आईपीएल सीजन में भी इन तीनों टीमों का प्रदर्शन क्रिकेट प्रशंसकों को अभी तक प्रभावित नहीं कर पाया है। अब तक खेले गए ३ मैचों में से आरसीबी १ मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। पंजाब किंग्स एलेवन २ में से १ और दिल्ली वैâपिटल्स में अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार गई है, वैसे ५ बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा। टूर्नामेंट में २ मैच खेलकर वह दोनों मैच गवां चुकी है।
टूर्नामेंट के उद्घाटित मैच में ही खिताब की रक्षा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम ने आरसीबी को ८ गेंदों के शेष रहते ६ विकेट से पराजित कर दिया। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली मात्र २१ रन ही बना पाए और रजत पाटीदार व ग्लेन मैक्सवेल ० पर ही पैवेलियन लौट गए। मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी के आगे आरसीबी के बल्लेबाज धराशायी होते दिखे। रहमान ने ४ ओवर में २९ रन देकर ४ विकेट उखाड़ दिए। टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में आरसीबी ने पंजाब को ४ विकेट से पराजित कर दिया।
पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने ४५ तो बैंग्लोर के लिए कोहली ने ७७ रनों की पारी खेली, लेकिन शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आरसीबी को १९ गेंदों के शेष रहते ७ विकेट के भारी अंतर से धूल चटा दिया। ४ चौकों और ४ छक्कों की सहायता से ८३ रन बनाने वाले विराट कोहली की ये शानदार बल्लेबाजी भी आरसीबी को जीत नहीं दिला सकी। टूर्नामेंट के सबसे महंगे २५ करोड़ में बिकने वाले केकेआर के मिशेल स्टार्क ४ ओवर में ४७ रन दे देने वाले सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।