Tansa City One

पुरुष चैंपियनशिप के उद्घाटन पर हुआ पहला मुकाबला

0

मुंबई – श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू में शनिवार को श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरुष) चैंपियनशिप का उद्घाटन परम विशिष्ट सेवा मैडल से अलंकृत लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा ने यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला व यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल की मौजूदगी में किया।

इस अवसर पर (सेवानिवृत) लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा ने कहा कि दुश्मनों से देश के बॉर्डर की मुस्तैदी से सुरक्षा में अपने योगदान के लिए देश में धाक जमा चुका शेखावटी इलाके में अब सेनाओं के लिए अधिकारी तैयार होंगे। राजस्थान दिवस के मौके पर परम विशिष्ट सेवा मेडल अलंकृत लेफ्टिनेंट जनरल कटेवा ने इसके लिए श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के साथ मिलकर एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। इस सेंटर के माध्यम से युवाओं को थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अधिकारी के तौर पर तैयार करने के लिए संस्थागत सुविधाओं से लेकर अनुकूल पाठ्यक्रम व अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। कटेवा ने कहा कि शेखावटी इलाका देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में सेना में बड़ी संख्या में जवान के तौर पर जाने वाले युवाओं और उनके कौशल के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि अब शेखावटी इलाके के लाखों युवाओं को सेना में जवान ही नहीं, बल्कि अधिकारी के तौर पर शामिल होने के लिए जिस स्तर के प्रशिक्षण की जरूरत होगी। उसके लिए अगले शैक्षणिक सत्र से श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ मिलकर बेहतरीन फैकल्टी, पाठ्यक्रम और संसाधन के तौर युवाओं को एनडीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के हिसाब से तैयारी करवाई जाएगी। ऐसा होने से इलाके के युवाओं को जयपुर व दूर-दराज शहरों में तैयारी के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शेखावटी इलाके के भविष्य में बडी संख्या में युवा सेना के तीनों दल में अधिकारी के तौर पर अपनी अलग ही छाप छोड़ने के लिए तैयार किए जाएंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech