उत्तर प्रदेश कोविड-19 वैक्सीन मंगाने के लिए पहली ग्लोबल टेंडर जारी करने वाला पहला राज्य बना गया है। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने 4 करोड़ टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। इसके लिए टेंडर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 7 मई और टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई घोषित की गई है।
सीएम योगी के ही निर्देश पर भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख टीके का आर्डर पहले ही दे दिए गए थे और इसके लिए 10-10 करोड़ एडवांस भी दे दिए गए थे। अब दोनों कंपनियों ने जल्द टीके की आपूर्ति का आश्वासन दिया है।
ग्लोबल टेंडर जारी करते हुए उसमें उल्लेख किया गया है कि राज्य को माइनस 2 से माइनस 8 डिग्री तक स्टोर की जाने वाली 4 करोड़ वैक्सीन की डोज छह महीनों के अंदर मिलनी चाहिए। निविदा में कहा गया है कि राज्य के 9 वेयरहाउसेस में सीधे हर महीने कम से कम 60 लाख डोज पहुंचाने होंगे।
News18 के पास यूपी सरकार द्वारा 7 मई को जारी किए गए 76-पेज के निविदा दस्तावेज की एक प्रति है। निविदा के लिए प्री-बिड मीटिंग को 12 मई को गूगल मीट के जरिये होगी और 21 मई को बंद होने वाली बोलियों के लिए 16 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में टीकाकरण को लेकर कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सुरक्षा का अहम माध्यम है। इस महत्व को समझते हुए प्रदेश में टीकाकरण अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। 18-44 आयु वर्ग के लोगों के निशुल्क टीकाकरण की घोषणा करने और क्रियान्वित करने वाला प्रथम राज्य उत्तर प्रदेश है। अब तक 18-44 आयु वर्ग के 51,284 लोगों को टीकाकरण का पहला डोज लगाया जा चुका है। कल यानि एक दिन में 106 सेंटर पर 17,452 टीके लगाए गए हैं। 18-44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसका अनुश्रवण करते हुए यथाशीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।