कोरोना नियमों का उल्लघंन कर देवेंद्र फडणवीस औऱ उनके सहयोगियों ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई। पंढरपुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक समाधान आवताडे और पार्टी के अन्य सहयोगियों ने मुंबई में आज देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उनका सम्मान किया।
इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने अपने सहयोगियों का धन्यवाद किया औऱ कहा कि चुनाव के नतीजों से साफ है कि आप और आप सभी लोगों की कड़ी मेहनत की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व पर मजबूत भरोसा दिखाया है। जिसके लिए मैं अपने सहयोगी और नवनिर्वाचित भाजपा विधायक समाधान आवताडे को ढ़ेरो बधाई और शुभकामनाए देता हूं। मंगलवेद-पंढरपुर के नागरिक हमारे दिल के बेहद करीब है और मुझे पूरा विश्वास है कि समाधान आवताडे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से करेंगे।