Tansa City One

यात्रा प्राधिकरण गठित करने पर मुख्यमंत्री का फोकस, बोले- अगले वर्ष की चारधाम यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी

0

देहरादून, 21 नवंबर । धामी सरकार चारधाम यात्रा–2024 के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही अगले वर्ष की

चारधाम यात्रा की तैयारी में अभी से जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी का आधार मानते हुए अधिकारियों को यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता से करने को कहा है। साथ ही आगामी यात्रा तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन करने के कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए और इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए। साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों की सुविधा के लिए पयर्टन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए, ताकि यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए।

आंतरिक मार्गों को प्राथमिकता से ठीक करें

मुख्यमंत्री ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारी समय पर पूरा करने के लिए अभी से बैठक बुलाते हुए आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदाकाल में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता पर ठीक किया जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

राष्ट्रीय खेल का आयोजन महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अलग-अलग सचिवों को दायित्व दिए जाने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह बैठक करने और कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech