Tansa City One

दिल्ली में Covaxin का स्टॉक खत्म, 18+ वालों को नहीं लगेगा टीका- सरकार

0

दिल्ली में Covaxin का स्टॉक खत्म, 18+ वालों को नहीं लगेगा टीका- सरकार।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत इस समय वैक्सीन के संकट से भी जूझ रहा है. देश के कई प्रमुख शहरों में टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन की लंबी लाइनें देखनें को मिल रही है. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को स्लॉट तक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए सरकार ने गुरूवार से 18 प्लस वैक्सीनेशन को बंद करने का निर्णय लिया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी मर्लेना का कहना है कि केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे और जल्द से जल्द को-वैक्सीन के साथ साथ कोविशील्ड की डोज़ भी मुहैया कराई जाए. उन्‍होंने कहा कि जिन्हें को-वैक्सीन की पहली डोज़ लगी है, उनके लिए को-वैक्सीन की दूसरी डोज़ अनिवार्य है इसलिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाए.

दिल्ली की वैक्सीनेशन बुलेटिन में बताया गया है कि 18 से 44 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए एक भी दिन की को-वैक्सीन नहीं बची है. एक अन्‍य वैक्‍सीन, कोविशील्ड का 9 दिन का स्टॉक बचा है. 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक – 4,35,070 है जबकि को-वैक्सीन- 16,900 है और कोविशील्ड- 4,18,170 स्टॉक है।

गौरतलब है कि दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ‘कोवैक्‍सीन’ की निर्माता भारत बायोटेक ने दिल्‍ली को वैक्‍सीन सप्‍लाई करने से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे केंद्र का ‘वैक्‍सीन कुप्रबंधन’ करार दिया. दूसरी ओर, कंपनी ने कहा है कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कुछ राज्‍य उसके इरादों को लेकर शिकायत कर रहे हैं. सिसोदिया ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें दोनों तरह की वैक्सीन शामिल थीं लेकिन Covaxin ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर साफ कह दिया है कि वे उन्हें वैक्सीन नहीं दे सकता, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech