Tansa City One

केंद्र ने राम मोहन राव अमारा को एसबीआई का प्रबंध निदेशक किया नियुक्त

0

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर राम मोहन राव अमारा को नियुक्‍त किया है। वह एसबीआई के चेयरमैन के रूप में सी एस शेट्टी की पदोन्नति के बाद खाली हुए स्थान को भरेंगे।

देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक एसबीआई ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने इस साल सितंबर में इस पद के लिए राम मोहन राव अमारा के नाम की सिफारिश की थी। बैंक ने बताया कि अगस्त में सीएस शेट्टी के चेयरमैन का पद संभालने के बाद स्‍टेट बैंक में एमडी का एक पद खाली हो गया था।

स्‍टेट बैंक के मुताबिक राम मोहन राव अमारा एमडी के तौर पर अपनी नियुक्ति तक देश के सबसे बड़े बैंक के उप-प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। अमारा को तीन साल की अवधि के लिए बैंक में प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एसबीआई को अपना चौथा एमडी मिल गया है।

उल्‍लेखनीय है कि राम मोहन राव अमारा ने 1991 में स्‍टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने क्रेडिट, जोखिम, खुदरा और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है। राव सिंगापुर और अमेरिका जैसे बाजारों में एसबीआई के लिए महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला है। इसके अलावा उन्‍होंने शिकागो शाखा के सीईओ और फिर एसबीआई कैलिफोर्निया के अध्यक्ष और सीईओ के तौर पर भी काम किया है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech