राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई व जून यानी दो महीनों में पेट्रोल के दाम 30 से अधिक बार बढ़े हैं। मई में पेट्रोल के दामों में 14 से अधिक बार बढ़ोतरी हुई है तो जून के महीने में 16 बार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 1 मई के बाद से पेट्रोल के दाम करीब 10 रुपये तक बढ़े हैं। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण के मुताबिक पेट्रोल के दामों में इजाफा पैसों में हुआ है, लेकिन दामों में धीरे-धीरे हुई इस बढ़ोतरी से पेट्रोल नई ऊचाइयों पर हैं। इससे न ही डीलर्स को फायदा हो रहा है और न ही लोगों को इसका कोई फायदा है।
सार्वजनिक परिवहनों में प्रतिबंधों की वजह से ब्रिक्री में तेजी
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण के मुताबिक भले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं, लेकिन दिल्ली में कोरोना की वजह से सार्वजनिक परिवहनों में जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उसकी वजह से पेट्रोल की ब्रिक्री में तेजी है। लोग मजबूरन अपनी बाइक व कार से यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में बंदी के बाद पेट्रोल की ब्रिक्री, जो पूरी प्रभावित थी, उसके मुकाबले पेट्रोल की ब्रिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 80 फीसदी तक वापस लौटी है। हालांकि, दामों में बढ़ोतरी का असर डीजल की ब्रिक्री पर दिख रहा है। सामान्य दिनों की तुलना में 60 फीसदी डीजल की बिक्री प्रभावित है।
एक लीटर पर 59 रुपये से अधिक कर
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 100.27 रुपये रहे हैं। इसमें से एक लीटर पेट्रोल का बेसिक प्राइज (आधार मूल्य) 40.77 रुपये रहा है और दिल्ली वालों ने एक लीटर पर 59 रुपये से अधिक रकम बतौर टैक्स चुकाई है। इसमें से सबसे अधिक 32.99 रुपये एक्साइज ड्यूटी रही है, तो वहीं 23.14 रुपये वैट, 3.02 डीलर्स कमीशन और 44 पैसे लाइसेंस फीस के दिए हैं।
टैक्सी का किराया बढ़ाने की मांग
सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष कमल जीत गिल के मुताबिक पेट्रोल के दाम लगातार बढ़े हैं, लेकिन टैक्सी का किराया नहीं बढ़ा। अभी टैक्सी का किराया 12 रुपये प्रति किलोमीटर है। जो पिछले 10 वर्षों से यही है। यह बढ़ना चाहिए। उनका कहना है कि दिल्ली में करीब 3.50 लाख टैक्सी चल रही हैं जो पेट्रोल व सीएनजी सभी से चलती हैं। सुबह इन गाड़ियों को पहले पेट्रोल पर ही स्टार्ट करना पड़ता है, जिस हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़े हैं उसकी लिहाज से एक से दो रुपये प्रति किलोमीटर किराए में भी बढ़ोतरी करनी चाहिए।
दूसरे खर्च में कटौती करनी पड़ रही
दिल्ली में रहने वाली उच्च मध्यमवर्ग परिवार से संबंध रखने वाली अंजू कोहली के मुताबिक पिछले छह माह में उनके घर में रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान के दाम पर 20 से 50 रुपये तक का असर पड़ा है। उनके परिवार में चार लोग हैं। पति सरकारी कर्मचारी हैं और दो बच्चे हैं। तीन माह पूर्व जहां रिफाइंड तेल 120 रुपये लीटर मिलता था अब वह 170 रुपये का मिलता है। वहीं 10 किलो आटे की थैली अब 330 रुपये की मिलती है जो पहले 300 रुपये तक आ जाती थी। इसी तरह सब्जी, फल व राशन के अन्य सामान के दाम भी बढ़े हैं। इससे हमें घर के अन्य खर्च, सामान खरीदना व यात्रा आदि में कटौती करनी पड़ रही है।
घरेलू खर्च में कटौती
प्राइवेट नौकरी करने वाले मध्यम वर्ग परिवार के मुखिया महेश कुमार के मुताबिक पेट्रोल के दाम बढ़ने से उनका दुपहिया वाहन से घर से दक्षिणी दिल्ली ऑफिस जाने का खर्च बढ़ा है। इससे उनके घर खर्च में कटौती हुई है। उनका कहना था कि घर खर्च में भी खाद्य पदार्थ पर होने वाला व्यय कम नहीं कर सकते। पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाने-पीने के हर सामान का दाम बढ़ा है, जिसकी दोगुनी मार पड़ रही है। घर की मरम्मत, नया कूलर खरीदना इस तरह के खर्च लंबित कर दिए हैं। बिजली के बिल, पानी के बिल, दूध नियमित खर्च पूरा करने में ही मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है।
सीएनजी कार लूंगा
मौजपुर निवासी नवीन चौधरी के मुताबिक पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं। इसे देखते हुए अब वह सीएनजी कार लेने की सोच रहे हैं। उन्हें काम से दिलशाद गार्डन स्थित अपनी फैक्ट्री व दिल्ली में अन्य जगह रोजाना करीब 100 किलोमीटर से अधिक सफर करना पड़ता है। छह माह पूर्व जो तेल खर्च 500 रुपये था अब दिन का एक हजार रुपये से अधिक आ रहा है। ऐसे में सीएनजी जो अभी 47 रुपये है उससे ईंधन पर आ रहा खर्च नियंत्रित हो जाएगा।
ऐसे समझें पेट्रोल की कीमत
कीमत प्रति लीटर में – 100.27 रुपये
आधार मूल्य – 40.77 रुपये
केंद्र की तरफ से लगाया गए कर – 32.99 रुपये
राज्य सरकार की तरफ से लगाए गए कर – 23.14 रुपये
डीलर्स कमीशन – 3.02 रुपये
लाइसेंस फीस – 44 पैसे
(नोट : आंकड़े बुधवार को पेट्रोल की कीमत के आधार पर)
एनसीआर के मुकाबले करीब तीन रुपये तक महंगा
एनसीआर के शहरों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे पहले बुधवार को पेट्रोल के दाम प्रतिलीटर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आलम यह है कि एनसीआर के सभी शहरों की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल तीन रुपये तक महंगा है।