Tansa City One

500 रुपये के नोट पर आरबीआई ने दी अहम जानकारी

0

इन दिनों अब 2,000 रुपये (2000 Rupees Note) के नोट बहुत कम ही देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में बैंक और एटीएम से भी सबसे ज्यादा 500 रुपये (500 Rupees Note) के नोट सर्कुलेट हो रहे हैं. यानी कि अब देश में अगर मौजूदा बड़े नोट की बात करें तो शायद वह 500 का ही नोट है और हम सभी के पास 500 रुपये का नोट देखने को मिलेगा, ऐसे में यह खबर हर किसी के लिए जरुरी है. आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Platform) पर 500 रुपये की नोट को लेकर एक खबर काफी वायरल (Viral message on social media) हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है.

जानें क्या है हकीकत?
जब इसकी जांच की गई तो पीआईबी फेक्ट चेक में यह खबर फर्जी निकली. आरबीआई (RBI) के अनुसार दोनों ही तरह के नोट में कोई बदलाव नहीं है और दोनो ही नोट मान्य है. PIBFactCheck ने इस दावे को फर्जी बताया है. इसलिए अगर आपके पास 500 रुपये का ये वाला नोट है जैसा कि ऊपर बताया गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि पीआईबी समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों के बारे में जानकारी देता रहता है, जिससे लोगों को नुकसान से बचाया जा सके.

5,10 और 100 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे
गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ ऐसे दावे किये जा चुके हैं जिसे बाद में फर्जी करार बता दिया गया था. जिसमें दावा किया गया था कि 5, 10 और 100 के पुराने नोट बंद होने वाले हैं. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगी थी तब प्रेस इन्फाॅर्मेशन ब्यूरो की तरफ से एक ट्वीट जारी किया गया था जिसमें इस मैसेज को फर्जी बताते हुए कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है. 5, 10 और 100 के पुराने नोट बंद होने की पूरी खबर फर्जी है. नए और पुराने नोट दोनो ही चलन में रहेगें.

500 रुपये के नए नोट असली हैं या नहीं, ऐसे पहचानें…
पहचान नंबर-1 नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
पहचान नंबर-2 आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
पहचान नंबर-3 देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
पहचान नंबर-4 पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.
पहचान नंबर-5 नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
पहचान नंबर-6 पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
पहचान नंबर-7 यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.
पहचान नंबर-8 ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
पहचान नंबर-9 यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
पहचान नंबर-10 दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है.
दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

पीछे की तरफ..
पहचान नंबर-11 नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
पहचान नंबर-12 स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.
पहचान नंबर-13 सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
पहचान नंबर-14 भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर
पहचान नंबर-15 देवनागरी में 500 लिखा है.

दृष्टिहीनों के लिए..
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.

Edited By : Rajanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech