Tansa City One

अमिताभ बच्चन ने कितने करोड़ में खरीदा नया डुप्लेक्स, क्या हैं इसकी खासियत

0

महामारी के दौरान लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री बढ़ गई है। इस दौरान कई सेलेब्रिटीज, बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स ने फ्लैट खरीदा है।

अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ में खरीदा नया डुप्लेक्स, ये है इस घर की खासियत

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई में एक नया डुप्लेक्स खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपए बताई जा रही है। Zapkey.com के मुताबिक अमिताभ ने नए डुप्लेक्स का साइज 5184 वर्गफुट है और साथ ही वेबसाइट ने यह भी दावा किया है कि अमिताभ ने यह डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप के अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदा है। क्रिस्टल ग्रुप टीयर-2 लेवल का बिल्डर है।

2020 में ही खरीद लिया था, अब कराया रजिस्ट्रेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने दिसंबर 2020 में अपने लिए यह डुप्लेक्स प्रॉपर्टी खरीदी ली थी, लेकिन अप्रैल 2021 में उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन कराया है। अमिताभ ने अपने नए डुप्लेक्स के रजिस्ट्रेशन पर 62 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है, इस लिहाज से प्रॉपर्टी की कीमत 31 करोड़ रुपए अनुमानित है। गौरतलब है कि हाल ही महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्टांप ड्यूटी में छूट दी थी जिसका फायदा अमिताभ बच्चन ने भी उठाया है।

आपको बता दें कि 26 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र सरकार ने प्रापर्टी पर स्टांप ड्यूटी 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करने का फैसला किया था ताकि रियल एस्टेट को सपोर्ट मिल सके। यह छूट 31 दिसंबर 2020 तक दी गई थी। 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक इसे बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया गया था।

ये है अमिताभ के नए डुप्लेक्स की खासियत

  1. इस डुप्लेक्स के साथ एक-दो नहीं बल्कि 6 कार पार्किंग मिली है।

  2. 28 मंजिला इस इमारत में यह डुप्लेक्स फ्लैट 27वीं मंजिल पर है।

  3. महामारी के दौरान लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री बढ़ गई है। इस दौरान कई सेलेब्रिटीज, बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स ने फ्लैट खरीदा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech