Tansa City One

किंग खान और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने आज बॉलीवुड में पूरा किया 29 साल

0

बॉलीवुड के किंग खान और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज बॉलीवुड में अपना 29 साल पूरा किया है. ऐसे में इस खास मौके पर सुपरस्टार के फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं और साथ ही 29 साल पूरे होने पर जबरदस्त जश्न मना रहे हैं. बता दें कि शाहरूख खान ने ऋषि कपूर और दिव्या भारती स्टारर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस मौके पर फैन्स लगातार 29 Golden Years of SRK ट्रेंड कर रहे हैं.

शाहरूख खान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘काम कर रहा हूं और अभी देखा आपका ये ढेर सारा प्यार जो आप 30 साल से मुझ पर लुटा रहे हैं. अभी एहसास हुआ कि आपको इंटरटेन करने की कोशिश करते हुए मैंने अपनी आधे से ज़्यादा ज़िंदगी निकाल दी है. कल थोड़ा वक्त निकालकर आप लोगों से बात करूंगा,  इस प्यार के लिए शुक्रिया। इसकी बहुत ज़रूरत थी’.

शाहरूख को रोमांस का किंग कहा जाता है और उन्होंने 90 के दौर में एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी और साथ ही विलेन से लेकर कोच तक की कई सारी भूमिकाओं में फैंस ने उन्हें पसंद किया है. शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. इसके बाद से किंग खान की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई है. हालांकि वो जल्द ही पठान में नजर आने वाले हैं.
Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech