छैंया छैंया और मुन्नी बदनाम हुई गाने में अपने ठुमके से लोगों को मदहोश कर चुकी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल वजहों से सुर्ख़ियों बटोरने में कामयाब होती हैं. बॉलीवुड की दुनिया में अपने स्टाइल स्टेमेंट से तहलका मचाने वाली मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में बतौर जज नजर आ रही हैं. इसी शो में मलाइका ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए हैं.

मलाइका इस समय 47 साल की हैं और वो एक 19 साल के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) की मां हैं. मगर अब 19 साल के लंबे वक़्त के बाद वो एक बार फिर मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं. दरअसल मलाइका को एक बेटी की चाहत है और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद रियलिटी शो के दौरान किया.
शो की कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत (Anshika Rajput) का डांस देखकर मलाइका ने बड़ा खुलासा कर डाला है. उन्होंने कहा उन्हें एक बेटी की तमन्ना है. बातों बातों में मलाइका ने अपने एहसास ज़ाहिर किए और कहा कि उन्हें भी एक बेटी चाहिए, क्योंकि उनके आस-पास सभी लड़के हैं. वो एक बेटे की मां हैं, लेकिन उन्हें एक बेटी चाहिए, जिसके साथ वह अपना मेकअप, शूज और कपड़े शेयर कर सकें.
मलाइका ने आगे कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हो या फिर मैं बेटी को अडॉप्ट करूं. मेरी दिल से यह ख्वाहिश है.’ बता दें कि इस उम्र में भी मलाइका अपने ग्लैमरस अंदाज़ से लोगों की नींदें उड़ा देती हैं.