Tansa City One

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने एक्टिंग को कहा अलविदा

0

नागिन (Naagin) ये हैं मोहब्बतें सीरियल (Yeh Hain Mohabbatein) की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) हाल ही में मां बनी हैं और एक्ट्रेस इस दौरान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे और पति के साथ जमकर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद को छोटे और बड़ पर्दे दोनों पर्दे से खुद को दूर करने का फैसाल कर लिया है.

फैंस का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने अपने करियर का बड़ा फैसला लिया है. दरअसल नागिन (Naagin) एक्ट्रेस ने अब एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है. अनीता (Anita Hassanandani) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले एक साल से महामारी कै दौर चल रहा है, ऐसे में वो इस दौरान एक्टिग से दूर रहना चाहती हैं.

अनीता (Anita Hassanandani) ने कहा है कि ‘मैंने पहले ही फैसला लिया था कि जब भी मेरा बेबी होगा तब मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगी. मैं हमेशा से एक मां बनने पर फोकस करना चाहती थी तो यह महामारी को लेकर नहीं है. मैं बेटे के जन्म के बाद इंडस्ट्री छोड़ देती फिर चाहे महामारी होती या नहीं. मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना चाहती हूं. सच कहूं तो इस समय काम मेरे दिमाग में सबसे आखिरी में आता है.मैं नहीं जानती मैं कब वापसी करुंगी’.

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech