Tansa City One

डॉन मुझे अपहरण कर शादी करने की दे रहा था धमकी – राखी सावंत

0

राखी सावंत ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- यहां के डॉन से बचने के लिए रितेश से की थी शादी

बिग बॉस फेम अभिनेत्री राखी सावंत जो बॉलीवुड की ड्रामा क्‍वीन ने अब अपने रहस्‍यमय पति रितेश के साथ शादी के बारे में नई बात शेयर की है। इससे पहले, भी राखी पति रितेश जिसकी फोटो या वीडियो भी आज तक किसी ने नहीं देखा है उनको लेकर एक्‍ट्रेस ने कई दावे किए हैं। कुछ समय पहले राखी ने कहा था कि वो रितेश से लंबे समय तक नहीं मिली थी। अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला दावा किया है।

राखी सावंत बोली- गुजरात के डॉन से बचने के लिए मैंने रितेश से शादी की

राखी सावंत अपने करियर से ज्‍यादा अपनी रहस्‍यमयी शादी को लेकर चर्चा में रही राखी का दावा है कि उन्होंने रितेश नाम के व्यक्ति से शादी को लेकर राखी ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। राखी सावंत ने अपने लेटेस्‍ट इंटरव्‍यू में दावा किया है कि रितेश से उसने शादी गुजरात के एक बड़े डॉन से बचने के लिए की थी। इसके साथ राखी ने कहा जिंदगी के दूसरे पहलू के नतीजे में रितेश से उनकी शादी हो गई।

वो डॉन मुझे अपहरण कर शादी करने की दे रहा था धमकी

राखी ने कहा है कि गुजरात का एक ‘हिंसक लड़का’ उन पर शादी के लिए दबाव बना रहा था उसे मजबूर कर रहा था कि वो मैं उससे शादी कर लूं। राखी उस व्यक्ति के साथ गोवा में एक दिन डेट पर भी गई थीं। राखी ने बताया कि मैंने उससे फार्महाउस का एक वीडियो देखा जिसमें वो एक आदमी को बुरी तरह पीट रहा था। राखी ने बताया कि वह व्यक्ति उन्हें धमकी दे रहा था कि अगर राखी उससे शादी नहीं करेंगी तो वह उन्हें अपहरण कर लेगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech