Tansa City One

प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा मानती हैैं मॉडल ऎक्ट्रेस जैसमीन कौर, फिमी प्रोडक्शंस केे म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी

0
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक शोहरत हासिल करने वाली ऎक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को मॉडल ऎक्ट्रेस जैस्मीन कौर अपनी प्रेरणा मानती हैं। उनका कहना है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रतिभा और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वास्तव में प्रियंका चोपड़ा दुनिया की लाखों करोड़ों लड़कियों की इंस्पिरेशन रही हैं।”
पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली
जैसमीन कौर ने नागपुर में कम उम्र से ही मॉडलिंग से शुरुआत की। उन्होंने कई वेब सीरीज, फिल्मो में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है और अब जैसमीन कौर सुमीन भट्ट के साथ एक म्यूज़िक वीडियो फिमी प्रोडक्शन के बैनर तले कर रही हैं और इसी बैनर की एक अनटाइटल्ड फ़िल्म भी कर रही हैं।
जैस्मीन की फेवरेट फ़िल्म आशिकी 2 है जिसे उन्होंने अनगिनत बार देखा है। आशिकी 3 में अदाकारी करना उनका सपना है। 
उल्लेखनीय है कि जैसमीन कौर ने नागपुर में कई सौंदर्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया। वह मिस महाराष्ट्र क्वीन की विनर घोषित की गईं। 
मॉडल के रूप में उन्होंने कई शोज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। नाटक करके उन्होंने अपने अभिनय के कलेवर को सँवारा। उनका फर्स्ट प्रोजेक्ट था एमएक्स प्लेयर के लिए। उन्होंने एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज दृष्टि भरम में एक मनोवैज्ञानिक का बेहद चैलेंजिंग कैरेक्टर प्ले किया। ज़ी5 ओरिजनल के लिए उन्होंने एक वेब सीरीज “थ्री हाफ बॉटल्स” में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। 
जैस्मीन साउथ की फ़िल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने तेलगु भाषा मे बन रही दो फिल्मो की शूटिंग पूरी की है जो जल्द रिलिज होने वाली है। वह विजय राज के साथ फीचर फिल्म “रंगीन” मेंं भी दिखाई देंगी। 
जैस्मीन कौर एक वर्सटाइल अदाकारा हैं जो परफॉर्मेंस ओरिएंटेड भूमिकाएं करने की इच्छुक हैं। हालांकि वेब सीरीज को वह इस डिजिटल युग मे एक अच्छा ऑप्शन मानती हैं मगर इंटिमेट दृश्यों के लिए उन्होंने एक लिमिट सोच ली है, जिसे वह क्रॉस नहीं करना चाहतीं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech