Tansa City One

मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर के सिंदूर किसके नाम का है?

0

रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4’ के जज और मशहूर कोरियोग्राफर गीता मां ने गुपचुप रचा ली ‘शादी’? मांग में सिंदूर देख सब हैरान, दिलचस्प बात यह है कि फोटो में गीता मां की मांग में सिंदूर लगा हुआ नजर आ रहा है.

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फ़िज़ा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007), अलादीन (2009) जैसी अनगिनित फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी गीता कपूर टीवी जगत में भी खूब एक्टिव हैं. कई डांस रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभाने वाली गीता कपूर को उनके फैन्स प्यार से ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल गीता कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि फोटो में गीता मां की मांग में सिंदूर लगा हुआ नजर आ रहा है. इससे फैंस चकित हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.

मशहूर कोरियोग्राफर गीता मां ने गुपचुप रचा ली ‘शादी’? मांग में सिंदूर देख फैंस हैरान,
गीता मां ने तीन दिन पहले इन फोटोज को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वो बे इंतेहा खूबसूरत लग रही हैं मगर फैन्स का पूरा ध्यान उनके मांग में लगी सिंदूर पर ही अटक गया है. खबरों की मानें तो गीता मां ने अब तक शादी नहीं की है. ऐसे में फैंस उनसे सवाल करने लगे हैं कि आखिर यह सिंदूर किसके नाम का है? एक फैन पूछता है, ‘मां की मांग में सिंदूर…मां की शादी कब हुई..’, वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां.’

बता दें कि इस पोस्ट पर ज़्यादातर कमेंट्स उनके सिंदूर को लेकर ही आ रहे हैं. लोगों के इन सवालों का जवाब तो बस गीता मां ही दे सकती हैं. खैर वो इस वक़्त डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में जज की भूमिका निभा रही हैं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech