Tansa City One

राखी सावंत ने कोरोना की कर दी बाबा रामदेव से तुलना, पढ़िये पुरी खबर

0

रामदेव बाबा के लेकर राखी सावंत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. राखी सावंत ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) में नजर आने वाली हैं. राखी मुंबई का सड़कों पर अक्सर पैपराजी के साथ वह हर मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आते हैं. राखी हाल ही में योग क्लास से लौटीं तो उऩ्होंने पैपराजी के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की तुलना योग गुरु रामदेव (Ramdev) से कर डाली.

राखी सावंत (Rakhi Sawant) लॉकडाउन में बीते कुछ समय लगातार पपाराजी के अपनी फनी बातचीत के लिए चर्चा में रहती हैं. वह अमूमन हर दिन घर से बाहर निकलती हैं और कॉफी शॉप के बाहर स्‍पॉट की जाती हैं. राखी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोरोना वायरस (Coronavirus) की तुलना योग गुरु रामदेव (Ramdev) करती नजर आ रही हैं. मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी ने ये बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

वीडियो में पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, ‘माय गॉड, ये कोरोना है न… कोरोना मतलब बिल्‍कुल बाबा रामदेव जी की तरह है.’ इससे पहले कि राखी से पूछा जाता कि वह ऐसा क्‍यों कह रही हैं, राखी ने खुद इसका जवाब भी दिया. उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना कभी आता है, कभी छुप जाता है, कभी बाहर निकल जाता है…’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech