Tansa City One

विभूति के साथ खुद को सैफ महसूस कीजिए – करीना कपूर खान

0

इसी साल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने वेब सीरिज तांडव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री मारी थी। अब वे अपनी अगली फिल्म के जरिए ओटीटी पर धमाका करने वाले हैं। सैफ जल्द ही फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) में नजर आएंगे। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। सोमवार को सैफ की पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति की फिल्म से सैफ का फर्स्ट लुक शेयर किया। शेयर की फोटो में सैफ शैतानी हंसी, बढ़ी दाढ़ी और आंखों में शरारत लिए नजर आ रहे हैं। सैफ के हाथ में एक अजीब सा हथिार है,जिसमें सोने की ज्वलैरी लट रही है और पोस्टर का बैकग्राउंड कोई पुराने मंदिर जैसा दिख रहा है।

पोस्टर शेयर कर करीना ने लिखा
फिल्म से सैफ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए करीना ने लिखा- असाधारण घटनाओं से डरिए मत।

विभूति के साथ खुद को सैफ महसूस कीजिए। वहीं, जैकलीन फर्नाडिज ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- पैरानॉर्मल से डरिए नहीं, विभूति के साथ सैफ महसूस करें। बता दें कि सैफ के कैरेक्टर का नाम विभूति है। बता दें कि फिल्म में सैफ के साथ यामी गौतम, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, जावेद जाफरी नजर आएंगे।

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
भूत पुलिस फिल्म का डायरेक्शन पवन कृपलानी ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। इसके अलावा फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में शूट किया गया है। इसी साल जनवरी के महीने में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। सैफ का फर्स्ट लुक आने के बाद अब मेकर्स जल्द ही बाकी स्टारकास्ट का भी लुक शेयर करेंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech