बजाज हेल्थकेयर ने लॉन्च की कोरोना की दवा Favipiravir
बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड ने कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा फेविपिराविर (Favipiravir) का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने का एलान किया है। यह दवा कोविड-19 के माइल्ड और मॉडरेट मामलों के इलाज में कारगर मानी जा रही है।
बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि देश के ड्रग रेगुलेटर DCGI ने उसे देश में Favijaj के निर्माण और मार्केटिंग की इजाजत दे दी है। कंपनी के ज्वाइंट एमडी अनिल जैन ने कहा कि फैविजाज की उपलब्धता से देश में कोरोना की दवाओं की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही मरीजों को इलाज के लिए एक प्रभावशाली विकल्प मिल जाएगा, जिससे उनकी मुश्किलें कम होंगी।
कंपनी ने कहा कि उसने इस टैबलेट के लिए फैविपिराविर का फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट (API) खुद अपने रिसर्च के जरिए तैयार किया है. जिसका श्रेय कंपनी की अपनी R&D टीम को जाता है। आपको बता दें कि इस खबर के बाद बजाज हेल्थकेयर के शेयर आज बीएसई पर 10.85 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 583.05 रुपये पर बंद हुए।