Tansa City One

कंगना के कोर्ट में न पहुंचने पर जावेद अख्तर के वकील ने दायर की गैर-जमानती वारंट

0

जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ 2020 में मानहानि का केस दायर किया था. ये मामला तब शुरू हुआ था जब कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाया कि उन्होंने बॉलीवुड में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कंगना को काम से बाहर किया. इसके जवाब में, जावेद अख्तर ने कंगना को मानहानि का नोटिस भेजा और फिर ये मामला अदालत में पहुंच गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मंगलवार को मुंबई की बांद्रा कोर्ट में इस मामले का सेशन था, जिसमें कंगना को पेश होना था. हालांकि, वो कोर्ट में नहीं गई थी. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट में ये कहा कि कंगना संसद से जुड़े कुछ जरूरी काम में बिजी हैं, जिसके वजह से वो इस सेशन में शामिल नहीं हो पाईं.

कंगना के कोर्ट में न जाने को लेकर, जावेद अख्तर के वकील जेके भारद्वाज ने कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) की याचिका दायर की. उनका आरोप था कि कंगना इस मामले में पिछले 40 से ज्यादा तारीखों पर अदालत में नहीं आईं. वकील का कहना था कि कंगना जानबूझकर मामले को टाल रही हैं और अदालत की अवमानना कर रही हैं.

कोर्ट ने कंगना के वकील को याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए निर्देश दिया. इसके बाद, मजिस्ट्रेट ने कंगना को एक आखिरी मौका दिया और कहा कि वो अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश हों. यदि कंगना फिर से अदालत में पहुंची नहीं होतीं, तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें गैर-जमानती वारंट भी शामिल हो सकता है.

कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है. इसके अलावा, अब वह एक तमिल और हिंदी साइकोलॉजिकल फिल्म में नजर आने वाली हैं, हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech