Tansa City One

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’

0

मुंबई – इन दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ की खूब चर्चा है। YRF की इस फिल्म में जयदीप अहलावत, शारवरी वाघ के अलावा शालिनी पांडे भी नजर आई हैं। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने करसंदास मुलजी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में शालिनी पांडे उनकी मंगेतर की भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म में शालिनी को देखकर लोग उनकी तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं। लोगों ने तो यहां तक कहा है कि ऐसा लग रहा जैसे शालिनी के लिए आलिया ने डबिंग की हो। शालिनी ने अपनी इस फिल्म को लेकर कुछ बातें की हैं और बताया है कि जब उन्होंने पहली बार अपने किरदार के बारे में पढ़ा था उन्हें अपना किरदार कैसा बेवकूफाना लगा था।

इस फिल्म में लोगों की अंधभक्ति को दिखाने की कोशिश की गई है कैसे लोग इंसानों को भगवान की जगह दे देते हैं और फिर सही-गलत का फर्क भी भूल जाते हैं। इस फिल्म में जयदीप अहलावत स्वयंभू धर्मगुरु महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 1800 के दशक के एक गॉडमैन की भूमिका निभाई है, जिन्होंने लोगों में ये यकीन दिलाया था कि वह भगवान के स्वरूप हैं। 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित जयदीप अहलावत ने वल्लभाचार्य संप्रदाय के प्रमुखों में से एक जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज (जेजे) की भूमिका में हैं जो श्रद्धा और भक्ति के नाम पर उस शहर के घरों की महिलाओं के साथ शारिरीक सम्बंध बनाते हैं और इसे ‘चरण सेवा’ का नाम दिया गया है। हैरानी वाली बात ये है कि इस काम को वहां की महिलाएं और पुरुष दोनों ही पवित्र नजरिए से देखते हैं और जिस घर की महिला जेजे के पास ‘चरण सेवा’ के लिए जाती है उस दिन उनके घर में मीठा बनता है। शालिनी भी इस बनी-बनाई प्रथा को लेकर अंधभक्त है और जब सच का एहसास होता है तब काफी देर हो चुकी होती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech