Tansa City One

सलमान खान का जबरा फैन कड़ाके की ठंड में हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर पीएम कार्यालय पहुंचकर लगाई अनोखी गुहार

0

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग तो किसी से छिपी नहीं है। सलमान खान लगातार 30 साल से फिल्मों में छाए रहते हैं और करोड़ों लोगों को दीवाना बना चुके हैं। सलमान खान की दीवानगी में ही उनके एक फैन ने इस कड़कड़ाती ठंड में 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल भांजकर उनसे मुलाकात की है। इतना ही नहीं इस जबरा फैन ने अपने घर से शुरू की ये यात्रा पहले प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की तरफ मोड़ी।

यहां पहुंचकर अनोखी गुहार लगाई और फिर मुंबई जाकर सलमान खान से भी मुलाकात कर डाली। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं। इस जबरा फैन का नाम समीर है। समीर ने बीते कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर से अपनी यात्रा शुरू की थी। समीर ने पहले जबलपुर से नई दिल्ली तक साइकिल चलाई। यहां जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय में सलमान खान की सुरक्षा को लेकर भी गुहार लगाई। जिसमें समीर ने कहा कि हमें नेकी करने वाले इंसान को अपना आदर्श मानना चाहिए या फिर किसी गुंडे को।

अपनी गुहार की रिसीविंग लेकर समीर ने मुंबई का रास्ता तय करना शुरू किया और 6 दिन तक लगातार साइकिल चलाते रहे। इसके बाद समीर मुंबई पहुंचे और सलमान खान के घर के बाहर खड़े हो गए। जब सलमान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी समीर से मिलने में देरी नहीं लगाई। सलमान खान तत्काल अपने घर से नीचे आए और समीर से मुलाकात कर उनकी तारीफ की। साथ ही सलमान खान ने अपने जबरा फैन के साथ तस्वीर भी खिंचाई। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इस टीजर ने ही फैन्स को उत्साहित कर दिया था।

टीजर ने 24 घंटे में पुष्पा-2 का भी व्यूअरशिप मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सलमान खान की इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर मुरुगुदास ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसको लेकर सलमान खान और उनके फैन्स दोनों ही उत्साहित हैं। इससे पहले सलमान खान अपने पिता सलीम खान और उनके पार्टनर रहे जावेद अख्तर की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री में नजर आए थे। साथ ही सलमान खान अपने पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस-18 को होस्ट भी करते नजर आ रहे हैं। आज वीकेंड का वॉर है और सलमान खान को आज फिर से फैन्स टीवी पर देख सकते हैं।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech