Tansa City One

Indian Idol 12 को लेकर अब सिंगर जावेद अली ने खोली पोल

0

हाल ही में जहां किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा था कि यहां उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था। इस बयान के बाद कई सिंगर्स और संगीतकारों ने भी अपने विचार रखे हैं।

सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की पॉपुलेरिटी तेजी से बढ़ रही है। ये शो लगातर चर्चा में बना है। शो में जहां एक तरफ देश के कई शहरों से आए कंटेस्टेंट अपनी आवाज से न सिर्फ जज बल्कि दर्शकों का मन भी जीत रहे हैं तो वहीं शो को लेकर कुछ विवाद भी समने आ रहे हैं। हाल ही में जहां किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा था कि यहां उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था। इस बयान के बाद कई सिंगर्स और संगीतकारों ने भी अपने विचार रखे हैं। तो वहीं अब शो को लेकर गायक जावेद अली ने अपने विचार रखे हैं।

सिंगर जावेद अली ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह एक शो को जज कर रहे थे तब वहां एक कंटेस्टेंट सिर्फ इस वजह से जीता क्योंकि वह काफी आकर्षक तरीके से बातें कर रहा था। वहीं लोग उसकी बातों को सुनना पसंद कर रहे थे। जावेद ने आगे कहा, ‘आपको बता दूं कि आज कल लोग सिर्फ मनोरंजन और मसाला चाहते हैं। कंटेस्टेंट असल जिंदगी में क्या चल रहा है या क्या था ये जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में मैंने एक शो में हिस्सा लिया और मैंने अपने शुरुआती मुश्किलों के बारे में बात की।’

जावेद अली ने आगे कहा, ‘मैंने कुछ वक्त पहले एक शो को जज किया था। उस शो में एक कंटेस्टेंट दुर्भाग्य से म्यूजिक रियलिटी शो सिर्फ इसलिए जीता क्योंकि वह अपनी बातों से लोगों पर प्रभाव पैदा कर सकता था। फिर भी मैं यही कहूंगा कि यह एक व्यक्ति की निजी राय है कि किसे वोट देें किसे नहीं। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी किसी कंटेस्टेंट को वोट देने के लिए मजबूर किया जाता है।’

इसी इंटरव्यू में जावोद कहते हैं, ‘जब मुझे पता चला कि ‘इंडियन आइडल’ को लेकर अमित कुमार ने जो कहा तो मैं हैरान था। मेरे साथ तो कभी ऐसा नहीं हुआ था। मैंने हमेशा से ईमानदारी से अपने विचार रखे। मुझे हमेशा ये कहा गया है कि अपने नकली न बनाएं क्योंकि दर्शाकों को हमेशा ही इस बात का पता चल जाता है कि आप असल में ईमानदार हैं या नहीं। इसलिए अपने विचारों के स्वतंत्रता से रखें।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech