Tansa City One

आपने भी कोरोना वैक्सीन लगवाते समय खींची है फोटो तो यहां करें शेयर, सरकार दे रही 5,000 रुपये

0

खुशखबरी: आपने भी कोरोना वैक्सीन लगवाते समय खींची है फोटो तो यहां करें शेयर, सरकार दे रही 5,000 रुपये

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान लोगों में सेल्फी खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालने का क्रेज बढ़ा है. अगर आपने भी वैक्सीन लगाने के दौरान फोटो क्लिक की है तो आपके लिए खुशखबरी है. आप घर बैठे 5000 रुपये कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको एक काम करना होगा. जो भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने की फोटो एक अच्छी टैगलाइन के साथ इस जगह पर शेयर करेगा उसे सरकार 5,000 रुपये का कैश प्राइज देगी. इस बारे में My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है. इसके ट्वीट में कहा गया है कि अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो लाखों लोगों को आप वैक्सीन के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

आपको My Gov India के द्वारा दिए गए लिंक पर एक दिलचस्प टैगलाइन के साथ अपनी वैक्सीनेशन वाली फोटो शेयर करनी होगी. सरकार हर महीने 10 सिलेक्टेड टैगलाइन वाले यूजर को 5000 रुपये देगी. अगर आपने या आपके परिवार के किसी सदस्य ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है और फोटो लगवाई है तो टीकाकरण के महत्व पर एक अच्छी टैगलाइन के साथ लिंक पर तस्वीर शेयर करें और लोगों को प्रेरित करें.

आपको इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले myGov.in पर जाना होगा. इसके बाद यहां पर लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी होगी. और फिर अपना फोटो एक अच्छी टैगलाइन के साथ शेयर करना होगा. बता दें कि देश में इस समय 18 से ज्यादा उम्र वाले सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech