Tansa City One

एक हफ्ते और बढ़ा दिया लॉकडाउन – केजरीवाल

0

सीएम केजरीवाल ऐलान किया कि दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ेगा लॉकडाउन।

पूरे देश मे कोरोना की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले चुका हैं, इस बात को ध्यान पे रखकर राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला।राजधानी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले लिया है। अब एक्टिव केस इतने ज्यादा हो गए हैं कि अस्पतालों में बेड तक नहीं बचे। वहीं जो कोरोना मरीज किसी तरह बेड पा भी जा रहे, उनका दवा और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने पहले ही लॉकडाउन लागू कर दिया था। इसके बावजूद भी हालात नहीं सुधरे, जिस वजह से इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

रविवार को जनता को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया था। जिसे अब अगले सोमवार (3 मई) सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा अस्पतालों में जो ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। हर दो घंटे पर ऑक्सीजन उत्पादक, सप्लायर, अस्पताल उस पर अपडेट करते रहेंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की टीमें साथ मिलकर काम कर रही हैं।

कोरोना काल में दानवीर बने अक्षय कुमार, गौतम गंभीर फाउंडेशन को दान किए इतने करोड़कोरोना काल में दानवीर बने अक्षय कुमार, गौतम गंभीर फाउंडेशन को दान किए इतने करोड़
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है। शनिवार को केंद्र सरकार ने इसे 10 टन और बढ़ा दिया। ऐसे में अब राजधानी का कोटा बढ़कर 490 टन हो गया है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन दिल्ली नहीं आ रहा है। शनिवार को सिर्फ 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची। नए मामलों पर सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech