Tansa City One

तेलंगाना में ड्रोन के जरिए टीके को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया जाएगा

0

तेलंगाना में अब वैक्सीन की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस काम के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA की तरफ से भी सशर्त मंजूरी मिल गई है।

कोरोना संकट के बीच देश में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण भी चल रहा है। देश के कई राज्यों में वैक्सीन की भारी कमी के बीच तेजी से वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा यही कोशिश की जा रही है कि जितना जल्दी हो सके, उतनी ही जल्दी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन पहुंचाई जा सके। इसके लिए तेलंगाना में एक बहुत ही अच्छी पहल को मंजूरी दी गई है। तेलंगाना में अब वैक्सीन की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस काम के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA की तरफ से भी सशर्त मंजूरी मिल गई है।

राज्य के अंदर ही वैक्सीन की डिलीवरी होगी ड्रोन से

सिविल एविएशन मंत्रालय ने अपने बयान में साफ किया है कि प्रायोगिक रूप से ड्रोन के जरिए टीके को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया जाएगा। मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि उसने तेलंगाना सरकार को मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम-2021 में सशर्त छूट दी है। इस छूट के तहत दृश्यता सीमा के अंदर प्रायोगिक रूप से ड्रोन का इस्तेमाल कर टीका पहुंचाने के लिए किया जाएगा। मंत्रालय ने अपने आदेश में आगे कहा है कि राज्य सरकार को यह छूट अगले एक साल या अगले आदेश तक के लिए ही दी गई है।

मई के आखिरी से ट्रायल शुरू होना संभव

इस मंजूरी के बाद अब तेलंगाना सरकार मई के आखिरी महीने से वैक्सीन की डिलीवरी ड्रोन से कराना शुरू करेगी। हालांकि इस संबंध में अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। सरकार को उम्मीद है कि यदि यह ट्रायल सफल रहा तो ड्रोन के जरिए वैक्सीन डिलिवर करने के काम में खासी तेजी लाई जा सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech