Tansa City One

दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो सेवा भी होगी पूरी तरह बंद

0

दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो सेवा भी होगी पूरी तरह बंद।

कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आगामी 17 मई तक एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का एलान किया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मे मेट्रो का परिचालन भी बंद किए जाने का एलान किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में कहा पिछले महीने जब दिल्ली में बहुत तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़े तो 20 अप्रैल को मजबूरी में दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था, क्योंकि मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, कुछ अन्य कारणों की वजह से पॉजिटिविटी रेट 35% तक आ गया था। लाकडाउन से अब संकमण दर 23 फीसद पर आ गई है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह मजबूत उपाय है, इसलिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 बजे समाप्त होना था। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 17 मई सुबह पांच बजे तक लाकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है। सोमवार से दिल्ली में मेट्राे सुविधा बंद की जा रही है।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति सुधरी है। लोग खास कर युवा बढ़चढ़ कर टीकाकरण में भाग ले रहे हैं। सभी लोगों का मानना है , कोरोना के केस कम तो हुए हैं लेकिन अभी लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है। नहीं तो जो अभी हासिल किया है वो भी खत्म हो जाएगा। जान है तो जहान है, जिंदगी बचेगी तो सब कर लेंगे।

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट पर अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि अब ऑक्सीजन आ गई है, तो अब दिल्ली में किसी को अभी ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में जितने भी अस्पताल हैं, वे अपने बेड्स बढ़ाएं और प्रत्येक जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नए ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था करें। साथ ही, प्रत्येक डीएम को सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की भी मौत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलने लगी है, तो अब दिल्ली के अंदर जहां-जहां भी उसके वितरण में रुकावट आ रही है, उन्हें ठीक करना होगा, ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह की अड़चन न आए।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech