चक्रवाती तूफान Taukte की वजह से उत्तरी भारत के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. आज सुबह दिल्ली-राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है, जानिए कहां-कहां हो रही बारिश.
चक्रवाती तूफान ‘Tauktae’ का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी अब साफ दिखने लगा है. आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है. दरअसल, तूफान ‘Tauktae’ गुजरात से राजस्थान की तरफ मुड़ गया है जिसकी वजह से राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बन गया है।
मौसम विभाग की माने तो आज और कल यानी 19 और 20 मई को इसका असर उत्तर भारत के कई जिलों में देखने को मिलेगा और कई राज्यों में भारी बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण भी अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में बादलों की आवाजाही के बीच तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सिस्टम के प्रभाव के कारण मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह के बीच बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के भी कई जिलों में बुधवार दोपहर और देर शाम तेज बारिश का अनुमान है.
दिल्ली में भी बदला रहेगा मौसम
दिल्ली में भी आज सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी एंव हल्की बारिश होने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19-20 मई को दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इन राज्यों में तेज बारिश का पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र तट के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि केरल, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, आंतरिक तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में कुछ तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.