रा देश कोरोना महामारी से परेशान है। इस बीच बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में एलोपैथ की आलोचना करने पर IMA उत्तराखंड ने बाबा को एक हजार करोड़ का नोटिस भेजा था, जिसके बाद भी वो पीछे नहीं हटे और डॉक्टरों पर हमला जारी है। ऐसे में अब IMA ने उन्हें एक नई चुनौती दे दी है, हालांकि रामदेव या पतंजलि की ओर से इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
IMA के मुताबिक बाबा रामदेव एलोपैथ पर अनरगल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वो उन्हें खुली बहस की चुनौती देते हैं। हाल ही में बाबा ने दावा किया था कि कुछ एलोपैथ के अस्पताल भी पतंजलि की दवाएं लिखते हैं, जिस पर IMA ने कहा कि वो उन अस्पतालों की लिस्ट दें। IMA के मुताबिक रामदेव की ओर से कही गई हर बात गलत है, ऐसे में वो उन्हें पब्लिक में पैनल डिस्कशन करने का चैलेंज देते हैं।