Tansa City One

प्रदर्शन कर रहे किसान और कोरोना वैक्सीन पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

0

सर्वोच्च अदालत के समक्ष एक अन्य मुद्दा दिल्ली से सटी सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर है। 

कोरोना महामारी के हालात पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई होगी। सबसे बड़ा मुद्दा वैक्सीनेशन को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह केंद्र सरकार को निर्देश कि वैक्सीन की खरीदी केंद्र सरकार के स्तर पर हो और वहां से राज्यों में डिस्ट्रिब्यूशन की जाए। पिछली सुनवाई में इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार जवाब मांगा था। बता दें, इस याचिका की शुरुआत ऑक्सीजन सप्लाय के मुद्दे से हुई थी। सरकार के प्रयासों के बाद देश में ऑक्सीजन की अब किल्लत नहीं है। सर्वोच्च अदालत के समक्ष एक अन्य मुद्दा दिल्ली से सटी सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर है। एक याचिका में मांग की गई है कि इस भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।

नकली वैक्सीन की बिक्री के खिलाफ याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है जिसमें नकली कोरोना वैक्सीन की बिक्री रोकने के लिए आपदा प्रबंधन कानून के तहत निर्देश दिए जाने की मांग की गई है। शीर्ष अदालत इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दाखिल इस याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस. रविंद्र भट की पीठ सुनवाई करेगी। इससे पहले तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 11 फरवरी, 2021 को विशाल तिवारी की याचिका पर यह कहते हुए सुनवाई करने से इन्कार कर दिया था कि हम सामान्य निर्देश जारी नहीं कर सकते, हम विधायिका नहीं हैं। पीठ ने उनसे इस मामले में ठोस तथ्यों के साथ नई याचिका दाखिल करने को कहा था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech