Tansa City One

मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बीएसपी अकेले ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव

0

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बीएसपी चुनावों में किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी. गठबंधन की खबरें झूठी हैं. उन्होंने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की खबरों पर अपना रुख साफ किया.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधान सभा आम चुनाव औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूरी तरह गलत, भ्रामक और तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है और बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है.’

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि वैसे इस संबंध में पार्टी फिर से यह स्पष्ट करती है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी और उत्तराखंड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधान सभा का यह आम चुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी.

वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।

मायावती ने आगे कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़ंत और भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इसके साथ ही मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के संबंध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने और छापने से पहले सतीश चंद्र मिश्र से उस संबंध में सही जानकारी जरूर ले लें.

Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech