Tansa City One

लद्दाख क्षेत्र के पास चीन सेना कर रहा हैं अभ्यास – आर्मी चीफ

0
लद्दाख क्षेत्र के पास सैन्य अभ्यास कर रहा चीन, सेना प्रमुख ने कही ये बात

लद्दाख क्षेत्र के पास चीन के सैन्य अभ्यास ने भारतीय सेना की चिंता बढ़ा दी है.

लद्दाख क्षेत्र के पास चीन के सैन्य अभ्यास ने भारतीय सेना की चिंता बढ़ा दी है. थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना लद्दाख क्षेत्र के निकट जारी सैन्य अभ्यास समेत चीनी सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और पैंगोंग झील इलाकों से बलों की वापसी शुरू होने के बाद से किसी भी पक्ष ने कोई ‘उल्लंघन’ नहीं किया है.
जनरल नरवणे ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष अन्य क्षेत्रों में भी मसलों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बलों की वापसी की प्रक्रिया अब तक सौहार्दपूर्ण रही है, लेकिन भारतीय बल पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हर प्रकार के हालात से निपटने के लिए नजर रखे हुए हैं.

चीनी सेना के सैन्य अभ्यासों के बारे में पूछे जाने पर जनरल नरवणे ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ‘हमने प्रशिक्षण क्षेत्रों में गतिविधियां देखी हैं. यह वार्षिक अभ्यास है. वे प्रशिक्षण के लिए आए हैं. हम भी प्रशिक्षण क्षेत्रों में जाते हैं. हम उनपर लगातार नजर रखे हुए हैं. एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के निकट हमारे बल मौजूद हैं और वे हर प्रकार की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.’

थलसेना प्रमुख ने कहा कि सेना कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech