Tansa City One

मई के दूसरे हफ्ते से कोरोना के नए मामले प्रतिदिन 8-9 लाख तक आ सकते हैं – भ्रमर मुखर्जी

0

मई के दूसरे सप्ताह में प्रतिदिन कोरोना के आठ-नौ लाख मामले आ सकते हैं: भ्रमर मुखर्जी


अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी की महामारी विज्ञानी डॉक्टर भ्रमर मुखर्जी भारत की कोरोना की हालत का गहराई से अध्ययन करती रही हैं. वे दुनिया की जानी-मानी वैज्ञानिक हैं.

उन्हें महामारियों के आँकड़ों के आधार पर गणितीय मॉडल बनाने में महारत हासिल है, इन मॉडलों के ज़रिए महामारी के बारे में काफ़ी हद तक सटीक वैज्ञानिक भविष्यवाणियाँ की जा सकती हैं.

डॉक्टर मुखर्जी का कहना है कि अगर जल्द सही और पर्याप्त क़दम नहीं उठाए गए, तो मई के दूसरे हफ़्ते में भारत में हालात और बिगड़ सकते हैं.

मुखर्जी पिछले साल मार्च से ही भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का अध्ययन कर रही हैं. इससे पहले भी सरकारी आँकड़ों और मैथेमेटिकल मॉडल की मदद से भ्रमर मुखर्जी ने अनुमान लगाया था कि भारत में दूसरी लहर काफ़ी घातक सिद्ध होगी.

हाल ही में उन्होंने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का चरम मई के दूसरे सप्ताह तक देखा जाएगा जब पॉज़िटिव मामले आठ से नौ लाख के बीच होंगे और रोज़ साढ़े चार हज़ार से अधिक मौतें होने की आशंका है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech