Tansa City One

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के चलते 22 ट्रेनें रद्द, 6 का रूट घटा,

0

सेना में भर्ती के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ स्कीम के चलते उत्तर भारत में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उग्र युवा ट्रेनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यूपी और बिहार के कई जिलों में युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल गिया है और रेलवे को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। धरना प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने गुरुवार को कई ट्रेने रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने बयान जारी कर बताया है कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई है।

गुरुवार को बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह अगजनी और तोड़फोड़ की। वहीं पुलिस बल से भी कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की भिड़त देखने को मिली। कई शहरों में हालात सामान्य करने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया है। एक ट्रेन में आग लगाने की भी खबर है। हर जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech