Tansa City One

देश में 24 घंटों में मिले 45,892 नए कोरोना संक्रमित, 817 की हुई मौत

0

वर्ष 2019 के अंत में चीन से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई जिससे अब तक भारत में कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 30709557 हो गया है और मरने वालों की कुल संख्या 405028 है।

देश में बीते 24 घंटों के दौरान 45,892 नए केस सामने आए और 817 संक्रमितों की मौत हो गई। यह आंकड़ा आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। वहीं इस दौरान देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,81,671 है। इस साल के जनवरी माह से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया जिसके तहत अब तक कुल 36,48,47,549 खुराकें दी जा चुकी हैं। 

भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,07,09,557 है और इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या 4,05,028 है। पिछले दिनों देश ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप झेला और अब इससे उबरने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि इस घातक वायरस के नए-नए वैरिएंट आने के साथ ही तीसरी लहर को लेकर संभावनाएं जताई जा रहीं हैं। 

मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,60,704 है वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,98,43,825 है। मौजूदा सक्रिय मामले कुल संक्रमण के मामलों का 1.5 फीसद है। वहीं देश में संक्रमण का रिकवरी रेट 97.18 फीसद है। हर दिन आने वाले संक्रमण के दर की बात करें तो मंत्रालय के अनुसार यह 2.42 फीसद है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बात पर जोर दिया गया है कि 70 फीसद मौतें कोमोरबिडिटीज यानि संक्रमितों में पहले से शुगर ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों के कारण हुई।

 पिछले साल 7 अगस्त को देश में संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था। इसके बाद संक्रमण का आंकड़ा 12 अगस्त को 30 लाख के पार, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चला गया। इस साल 4 मई को 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार हो गया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech