गोवा में घर-घर पहुंचे अमित शाह, राहुल गांधी को बताया मोदी फोबिया से पीड़ित

0

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह रविवार को गोवा दौरे पर हैं। गोवा के एकदिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे अमित शाह ने सभाओं को संबोधित किया और घर-घर जाकर चुनाव प्रचार भी किए। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल गांधी मोदी-फोबिया तक कह दिया।

पणजी में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी-फोबिया’ से पीड़ित हैं। गोवा के लोगों को भाजपा के ‘गोल्डन गोवा’ और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा’ में से किसी एक को चुनना होगा। अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको आने जाने के लिए पर्यटन स्थल चाहिए, उनके नेता वेकेशन बहुत करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छोटे राज्यों का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता है।

गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य राज्यों के राजनीतिक दल यहां सरकार नहीं बना सकते, केवल भाजपा ही यह कर सकती है। पार्टी ने गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech