उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी? भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोबारा सरकार बनाएगी या समाजवादी पार्टी (सपा) सत्ता छीनने में कामयाब रहेगी? इसका सही जवाब तो 10 मार्च को मिलेगा फिलहाल एक ताजा ओपनियन पोल के मुताबिक बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल करने जा रही है। सपा का प्रदर्शन 2017 के मुकाबले काफी सुधरता दिख रहा है, लेकिन वह सत्ता में आने से दूर रह सकती है।
रिपब्लिक भारत और पी-मार्क के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 252 से 272 सीटें मिल सकती हैं तो सपा 111-131 सीटों पर कब्जा कर सकती है। बहुजन समाज पार्टी को 8-16 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है तो कांग्रेस को 3-9 सीट मिल सकती है। अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहरा कौन?
सोमवार रात चैनल पर रिपब्लिक भारत चैनल पर प्रसारित ओपिनियन पोल में बताया गया है कि सबसे अधिक 41.2 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद बताया है। 29.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वह अखिलेश यादव को सीएम बनते देखना चाहते हैं। 13.4 फीसदी ने मायावती को पसंद बताया तो 5.8 फीसदी प्रियंका गांधी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
कैसा है योगी सरकार का कामकाज?
ओपिनियन पोल में शामिल लोगों से जब योगी सरकार के कामकाज को लेकर पूछा गया तो 18 फीसदी ने बहुत अच्छा बताया। वहीं, 38 फीसदी ने ‘अच्छा’ कहा। 25 फीसदी ने औसत बताया तो 19 फीसदी ने योगी सरकार के कामकाज को ‘खराब’ श्रेणी में रखा।
किस मुद्दे पर होगा चुनाव?
रिपब्लिक टीवी के ओपिनियन पोल में 20 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया तो वहीं 20 फीसदी लोगों ने किसान आंदोलन को सबसे बड़ा मुद्दा बताया। 15 फीसदी लोग मानते हैं कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है तो 14 फीसदी ने पानी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया।
इंडिया टीवी के सर्वे में भी BJP की जीत का दावा
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल में कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 233 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि एसपी को 163,बीएसपी को 03 आउट कांग्रेस को मात्र 05 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है। इंडिया टीवी के सर्वे में सबसे अधिक 38.42 फीसदी लोगों ने योगी को सीएम पद के लिए पहली पसंद बताया तो 31.51 फीसदी ने कहा कि वह अखिलेश को इस पद के लिए बेहतर मानते हैं। 12.51 फीसदी ने मायावती को सबसे आगे बताया तो 8.30 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी के पक्ष में अपना मत दिया।