Tansa City One

चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे ने कबूला, पंजाब में बालू खनन और तबादलों के लिए मिले दस करोड़ रुपये: ED

0

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कल ही राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट घोषित किया था और आज ईडी ने उनके भांजे से जुड़ा एक नया खुलासा किया है। एजेंसी का कहना है कि चन्नी के गिरफ्तार भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी ने ‘कबूल’ किया है कि बालू खनन और अधिकारियों की नियुक्ति अथवा तबादले में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को जारी एक बयान में यह दावा किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में कथित अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था। 

जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। ईडी ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान उसने कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी), हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए तथा इन बयानों से यह ‘स्थापित’ हुआ है कि 10 करोड़ रुपये की जब्त राशि भूपिंदर सिंह, पुत्र संतोख सिंह की थी। बयान में दावा किया गया है, ‘भूपिंदर सिंह ने कबूला है कि उसे बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति/तबादले में मदद करने के एवज में जब्त की गई राशि मिली थी।’

ईडी ने कहा कि हनी को कुछ दस्तावेजों के साथ तीन फरवरी को एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। जांच एजेंसी के मुताबिक, ‘हनी उपस्थित हुआ और अपना बयान दिया, जिसमें उसने अन्य बातों के साथ-साथ कहा कि वह खनन संबंधी गतिविधियों में शामिल है, लेकिन दोष साबित करने वाला डाटा सामने रखे जाने पर वह टालमटोल करने लगा।’ गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल लगातार कांग्रेस को घेर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा था कि खुद को आम आदमी बताने वाले सीएम के परिजनों के पास से करोड़ों रुपये मिले हैं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech