सीएम योगी का बड़ा ऐलान-यूपी में 74,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती

0

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में 74,000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए किस-किस विभाग में निकलेगी वैकेंसी.

अगले साल यूपी में होनेवाली विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरियों के लिए 74 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है. उन्होंने शुक्रवार को देर शाम खत्म हुई बैठक के बाद निर्देश दिए कि यह काम पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से होना चाहिए. खराब छवि वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बिल्कुल न बनाया जाए और ये परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी और नकल विहीन होनी चाहिए.

इसके साथ ही बैठक में यह कहा गया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तिथि जल्द तय कर दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी. बता दें कि इसमें 20 लाख युवाओं ने आवेदन किया है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उप्र उच्चतर शिक्षा चयन आयोग और उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों के साथ खाली पदों पर भर्ती के संबंध में देर शाम को बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और इसके लिए सम्पन्न की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन पारदर्शी ढंग से किया जाए. उन्होंने बड़ी परीक्षाओं को मण्डल स्तर पर और छोटी परीक्षाओं को जिला स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये भी ध्यान रखना है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े. मुख्यमंत्री ने सभी आयोगों/बोर्ड के अध्यक्षों से कहा कि शासन से जुड़े मामलों में वे मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे सम्पर्क कर समस्या का तुरन्त समाधान कराएं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 30,000 पदों पर , उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा चयन आयोग द्वारा 17,000 पदों पर और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 27,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कुल मिलाकर 74000 पदों के लिए जल्द आवेदन निकाले जाएंगे.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech