पंजाब में नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस… भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान

0

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज बड़ा ऐलान करते हुए शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए। पहला राज्य के निजी स्कूल एडमिशन की फीस में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे। दूसरा अभिभावकों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकों के लिए किसी खास दुकान में नहीं भेजेंगे।

बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर किसी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा, “वो भी एक अध्यापक के बेटे हैं, इसलिए शिक्षा को लेकर मैं आज दो बड़े फैसले ले रहा हूं। पहला राज्य के प्राइवेट स्कूल अपने एडमिशन फीस को नहीं बढ़ाएंगे।”

अपने दूसरे फैसले में मान ने कहा, “कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे, अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech