गोवा के मुख्यमंत्री सावंत सांखली से जीते, उत्पल पर्रिकर पणजी से 674 मतों से हारे

0

गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा। गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बहुकोणीय मुकाबला देखा गया।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना दो स्थानों पर होगी। मडगांव में दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्रमशः उत्तरी गोवा जिले और दक्षिण गोवा जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना हो रही है। अधिकतर एग्जिट पोल ने गोवा में खंडित जनादेश का अनुमान जताया है, जिससे राजनीतिक दलों को मतगणना के बाद के हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी पड़ी है।

सीएम सावंत करीब 1,000 मतों से सांखली सीट पर फिर से जीत

शुरुआती चरणों में पिछड़ने के बाद सीएम सावंत करीब 1,000 मतों से सांखली सीट पर फिर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, ”हम 20 से अधिक सीटें जीतेंगे। अगर संख्याबल की आवश्यकता पड़ी तो निर्दलीय और एमजीपी हैं, जो हमारे संपर्क में हैं।” सावंत ने यह भी कहा कि जीत का अंतर कम होना निश्चित तौर पर पर चिंता की बात है और वह इसका आत्म निरीक्षण करेंगे। 

उत्पल पर्रिकर पणजी से हारे

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट पर भाजपा के आतानासियो मोन्सेरात से हार गए हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण की मतगणना में मोन्सेरात 674 मतों से जीत गए। पर्रिकर ने कहा, ”मैंने कड़ी टक्कर दी।” भाजपा ने पर्रिकर को टिकट देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वह निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़े। मोन्सेरात ने कहा कि राजधानी पणजी में भाजपा कैडर ने पार्टी में उत्पल पर्रिकर को स्वीकार नहीं किया।

गोवा के मुख्यमंत्री सावंत सांखली से जीते

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपनी पारंपरिक सांखली विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए। उन्होंने विश्वास जताया कि तटीय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े पर पहुंचने के लिए भाजपा को समर्थन देने के लिए उसके संपर्क में है।

गोवा में भाजपा को एमजीपी का समर्थन मिलने की उम्मीद: फडणवीस

गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का समर्थन मिलने का पूरा भरोसा है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां समान विचारधारा वाली हैं। भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी ने कहा कि उनकी पार्टी को गोवा में पूर्ण बहुमत मिलेगा। फडणवीस ने कहा कि भाजपा की जीत सभी समान विचारधारा वाली ताकतों को साथ ले आएगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech