Tansa City One

असम में अगले मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

0

असम में अगले मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

असम में एक हफ्ते से जारी सीएम के नाम पर सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया। असम में भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले ही सर्बानंद सोनोवाल ने अपना इस्तीफा दे दिया। खबरों के अनुसार हेमंत बिस्वा शर्मा को असम का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला आज गुवाहाटी में होने वाली भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में होगा। इसके बाद शाम 4 बजे विधायक दल का नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। मुख्यमंत्री पद की रेस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा को आगे बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि असम के नए मुख्यमंत्री कल ही शपथ ले सकते हैं।

बता दें कि हिमंता बिस्व सरमा अगले मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। इसर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा को भाजपा आलाकमान ने मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था। दोनों नेताओं की कल दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हुई थी, जहां असम के नए मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर लंबी वार्ता चली।

शनिवार को दोनों नेताओं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के बीच चार घंटे से अधिक समय तक तीन दौर की बातचीत हुई। नड्डा के आवास पर हुईं इन बैठकों में पहले दो दौर में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सोनोवाल और सरमा से अलग-अलग मुलाकात की।

गौरतलब है कि असम की 126 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 60 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि, उसके सहयोगी एजीपी ने 9 और यूपीपीएल ने 6 सीटें जीती हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech