नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को इनाम में मकान देने का ऐलान करने वाला सलमान चिश्ती अब तक अजमेर पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश में छापेमारी की भी बात कही जा रही है, लेकिन सोमवार से ही अजमेर में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे शख्स की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा है कि आरोपी नशे की हालत में लग रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। वह अभी तक फररा है। विकास सांगवान ने कहा, ”यह वीडियो हमें वॉट्सऐप से मिला था। हमने मुकदमा दर्ज किया है। एक टीम लगा दी है। दरगाह शरीफ में रहने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। वह नशे में लग रहा है। उसने नशे में बयानबाजी की है। दरगाह से जुड़े लोगों ने इसकी निंदा की है। जिस तरह की बयानबाजी की गई है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।”