Tansa City One

J&K: कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकी समेत लश्कर के 2 दहशतगर्द ढेर

0

जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने कुपवाड़ा के चतारस कंडी इलाके में मुठभेड़ की जानकारी दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि LeT के दो आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है। इलाके में सेना और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।

एक दिन पहले भी ढेर हुआ लश्कर का आतंकी

बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपुरा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, मारे गए पाकिस्तान आतंकी से मिले दस्तावेजों के मुताबिक उसकी पहचान लाहौर के हंजाला के तौर पर हुई है। इसके पास एक एके राइफल, 5 मैगजीन बरामद हुई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech